logo

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, 23 अप्रैल तक ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश

ेदमप8.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर रांची की PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब कोर्ट इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने वकील के जरिए बेल पिटिशन दाखिल की है। इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरिक्षक भानु प्रताप फिलहाल होटवार जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। 

तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है

गौरतलब है कि रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली साढ़े 8 एकड़ लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के क्रम ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था। हेमंत ने अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। ईडी ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें 13 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। वर्तमान में वह होटवार जेल में बंद है। इनके अलावे बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप भी इस वक्त न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। इस केस में जमीन के फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड मो. सद्दाम की भी गिरफ्तारी हुई है जो इस वक्त 16 अप्रैल तक ईडी रिमांड पर है। 

 

 

Tags - Hemant Soren Hemant Soren ED Hemant Soren's news Hemant Soren News