logo

हेमंत सोरेन ने बजट सत्र में शामिल होने के लिए PMLA कोर्ट से मांगी अनुमति

hemant_44.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बजट सत्र में शामिल होने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है। हेमंत सोरेन ने पीएमएलए की विशेष अदालत में आवेदन दिया है कि उन्हें बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति दी जाए। आवेदन पर 21 फरवरी को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि 23 फरवरी से 2 मार्च तक झारखंड विधानसभा बजट सत्र होना है। 27 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद है। 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 13 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 15 फरवरी को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया। 

फ्लोर टेस्ट के लिए भी मांगी थी अनुमति

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने इससे पहले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। उस दौरान पूर्व सीएम ईडी की रिमांड पर थे। तब उन्हें कोर्ट ने अनुमति दे दी, जिसके बाद 5 फरवरी को हेमंत सोरेन चंपाई सरकार की फ्लोर टेस्ट में शामिल हुए थे। इस दौरान हेमंत सोरेन ईडी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे थे। उन्होंने साफ तौर पर इस दौरान कह दिया था कि अगर मेरे खिलाफ ईडी के पास सबूत है तो दिखाए। अगर मेरे खिलाफ उन्होंने सबूत दिखा दिया तो मैं राजनीति के साथ झारखंड भी छोड़ दूंगा। 

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86