रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने अपने संदेश में कहा, "रामनवमी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।"
उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों को याद करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम का विशाल जीवन हमें प्रेम, मर्यादा, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, उदारता और त्याग का अप्रतिम संदेश देता है।
सीएम ने आगे कहा कि प्रभु श्रीराम के महान आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति को प्रेरणा की अविरल धारा से सिंचित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा, "आज का यह शुभ अवसर सभी के जीवन में खुशियां लाए, आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ।" उन्होंने ट्वीट के अंत में "जय सिया राम! जय जय सिया राम!" लिखकर आस्था का इज़हार किया।