logo

Ranchi : सहायक प्रोफेसर नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट ने JPSC से मांगा जवाब

jharkhandhighcourt2.jpg

रांची: 
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सहायक प्रोफेसर नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने जेपीएससी से जवाब मांगा है। हालांकि, इस दौरान अदालत ने प्रार्थी को कोई अंतरिम राहत नहीं दी। 

इस व्यक्ति ने दाखिल की थी याचिका
इस संबंध में दिनेश कुमार मुर्मू ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि साक्षात्कार के लिए बुलाए गए अभ्यर्थी से अधिक अंक होने के बाद भी आयोग ने उन्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया।

इस मामले में भी हुई सुनवाई
इसी अदालत ने एफएसएल सहायक निदेशक नियुक्ति परीक्षा के मांडल आंसर को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में भी अदालत ने जेपीएससी से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल होगी। बता दें कि इसको लेकर कुणाल शिव ने याचिका दाखिल की है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) में 49 पदों पर नियुक्ति होनी है।