द फॉलोअप डेस्कः
कांके के चंदवे रोड पर बालू टंगरा मोड़ मंदिर के पास रविवार की शाम सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिठोरिया के ओयना गांव निवासी असफाक अंसारी (17) और दो सगी बहनें आफरीन परवीन (9) और आफिया परवीन (11) शामिल हैं। तीनों बाइक से रातू के जाड़ी गांव से पिठोरिया के ओयना गांव शादी में शामिल होने जा रहे थे। आफिया व आफरीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि ममेरा भाई अशफाक ने रिम्स में दम तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हाइवा मालिक को बुलाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।