रांची:
भारतीय रेलवे होली के मौके पर तीन विशेष ट्रेनें संचालित करेगा। इससे बिहार औऱ यूपी के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक टाटानगर होकर 3 होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इंडियन रेलवे ने शालीमार-गोरखपुर और शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। बता दें कि शालीमार-गोरखपुर और शालीमार दरभंगा ट्रेन टाटानगर होते हुए गुजरेगी।
ट्रेन की टाइमिंग भी जान लीजिए
बता दें कि होली में बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने शालमार-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये टाटानगर होते हुए दरभंगा जायेगी। ट्रेन नंबर 02827 शालीमार स्टेशन से 16 मार्च को दिन के 3 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी और शाम साढ़े 7 बजे टाटानगर पहुंचेगी। ट्रेन 167 मार्तच की सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-02828 दरभंगा से 17 मार्च को रात 9 बजकर 5 मिनट पर चलेगी औऱ 18 मार्च को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। दिन के सवा 3 बजे ट्रेन शालीमार पहुंचेगी।
किस-किस स्टेशन पर रूकेगी ट्रेन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली स्पेशल ट्रेल बीच में खड़गपुर, टाटानगर, जसीडीह, किऊल, बरौनी औऱ समस्तीपुर में रूकेगी।