logo

पश्चिम सिंहभूम में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

hathi7.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात करीब 10 बजे चाईबासा-चक्रधरपुर नेशनल हाईवे (NH-75E) पर हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बायहातू गांव से एक छोटा हाथी (छोटा वाणिज्यिक वाहन) तेल भरवाने के लिए चाईबासा की ओर जा रहा था। वाहन में गांव के ही तीन अन्य लोग चालक के साथ सवार थे। चाईबासा पहुंचने से पहले मुख्य सड़क पर खड़े एक ट्रक से वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान बायहातू गांव के सीनू पूर्ति और ऊपर बेड़ा निवासी गंगाधर जारिका की मृत्यु हो गई। एक अन्य मृतक और घायल की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है।


हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा है, और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।