logo

रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर; एक की मौत 

RANCHI-TATA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची-टाटा रोड पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। नामकुम थाना क्षेत्र के रायसा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मंगलवार सुबह करीब 5 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। तेज गति से रांची से टाटा की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। 

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि वाहन की स्टेयरिंग में फंसने की वजह से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। उसके बगल में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

Tags - Ranchi News Ranchi Hindi News Ranchi Latest News Ranchi-Tata Road Horrific Road Accident One Deadly