logo

Ranchi : सेना भर्ती ऑफिस के सामने सैकड़ो की संख्या में युवकों का विरोध प्रदर्शन

sena_office_ranchi.jpg

रांचीः
सैंकड़ों की संख्या में युवक सेना भर्ती ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध 4 साल के लिए सेना में भर्ती को लेकर किया जा रहा है, युवक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। कई जिलों से अभ्यर्थी रांची पहुंचे हैं। प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम रहा, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा रही है। युवकों को समझाया बुझाया जा रहा है, जाम हटाने की भी कोशिश की जा रही है। 


क्यों हो रहा विरोध 
दरअसल अग्निवीरों के लिए सरकार ने एक सेवानिधि की घोषणा की है। इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी। EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीरों को पहले साल 4.76 लाख रुपये मिलेंगे। चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। इसको लेकर ही विरोध किया जा रहा है। दरअसल युवकों का कहना है कि यह अस्थाई नौकरी है, उन्हें नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है। इसलिए वह विरोध कर  रहे हैं।


सैनिकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सैनिकों को सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके लिए युवक की उम्र 17.5 से 21 साल तक होनी चाहिए। इस तरह सेनाओं में छोटी अवधि के लिए सैनिकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा। इस योजना के तहत थल सेना, वायु सेना और नौसेना में युवकों की भर्ती की जाएगी। इस योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा