logo

बिहार में जिंदा जले पति-पत्नी, आग ने घर को पूरी तरह खाक किया

OGG.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के समस्तीपुर जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आग की चपेट में आने से एक दंपति की जलकर मौत हो गई। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद गांव की है, जहां घर में अचानक आग लग गई और पूरा मकान लपटों में घिर गया।


जानकारी के अनुसार, मृतक दंपति लखन सहनी और उनकी पत्नी पुरनी देवी घर में सोए हुए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका और वे कमरे में ही जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ या किसी साजिश के तहत आग लगाई गई। सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।