द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर में सड़क हादसे में जान गंवाने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले एक माह में 18 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। इधर, शनिवार की रात जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गयी। दुर्घटना टाटा-हाता मुख्य सड़क पर रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी के पास घटी है। जिसमें बाइक ( जेएच-05 एम 1729) सवार हेलमेट पहने गोलपहाड़ी की ओर जा रहे दंपति को नो इंट्री में घुसे एक तेज रफ्तार हाइवा (जएच-O5 सीवाई 2776 ) ने पीछे से रौंद डाला।
इस दुर्घटना के भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक पर सवार दंपति के हेलमेट तक चकनाचूर हो गये हैं। जिससे मौके पर ही दंपति की मौत हो गयी। इधर, दुर्घटना के बाद हाइवा सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के शिकार मृतक दंपति में सेवानिवृत्त टाटास्टील करमी परसुडाह प्रमथनगर निवासी देवाशीष चौधरी (62) और पली नूपुर चौधरी (55) की मौत शामिल हैं।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल
वहीं, दूसरी ओर दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतकों के शव के साथ टाटा-हाता मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। साथ ही मृतकों के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे है। इस दौरान सड़क जाम कर बवाल कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया और कई गंभीर आरोप लगाये। DC और SP को बुलाने की है मांग
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कड़ी आलोचना की। इससे पुलिस और लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) को तैनात कर दिया गया है। लेकिन, फिर भी आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक जारी है। गुस्साए लोग घटनास्थल पर डीसी और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
हालांकि, पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कुछ युवक उत्पात मचाने लगे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क किनारे रखे चेक पोस्ट को मेन रोड पर लाकर गिरा दिया। साथ ही वाहन चालकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। यह देख पुलिस ने देर रात उत्पात मचा रहे युवकों पर लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस दौरान कुछ लोग घायल हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त पास से एक PCR वैन गुजर रही थी, जिसने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की। वहीं, लोगों का आरोप है कि जमशेदपुर में बेतरतीब तरीके से चल रहे भारी वाहनों के कारण आये दिन दुर्घटना घट रही है। जिसमें लगातार लोगों की मौत हो रही है। बताया गया कि बर्मामाइंस से रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते भरी वाहनों को नो एंट्री के वक्त भी पुलिस की ओर से प्रवेश कराया जाता है।