logo

समीक्षा बैठक : नतीजों के बाद पीछे नहीं हटानेवाली जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी- अंबा प्रसाद

AMBA0010.jpg

बड़कागांव
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के चुनावी परिणाम के बाद दिन सोमवार को बड़कागांव समाधान भवन में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने परिणाम की समीक्षा की। इस दौरान पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी मौजूद रहे। कहा, इस दौरान समीक्षा बैठक में यह बात निकाल कर आई कि विपक्ष भाजपा एवं आजसू गठबंधन को  बड़कागांव की खनन पर कंपनियां एनटीपीसी, अडानी, ओएनजीसी समेत कई कंपनियों ने खुलकर मदद किया। जबकि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद की सेवा एवं काम का उचित मूल्यांकन नहीं हो पाया।  विपक्ष की राजनीति व कंपनियों ने जिस प्रकार विपक्षी पार्टी का मदद किया वो चीज हम लोगों ने विधानसभा क्षेत्र वासियों को सच्चाई दिखाने में नाकामयाब रहे जिसके कारण चुनावी नतीजे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गया। लोगों ने बताया कि मतदान से ठीक पहले भाजपा एवं आजसू के लोगों द्वारा धन बल का प्रयोग किया चुनाव के समय पूरे क्षेत्र से यह शिकायत सुनने को मिला।

कहा, सांप्रदायिक तौर पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए विरोधियों द्वारा फर्जी एवं सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले वक्तव्य मतदाता पर्ची के साथ बांटने का कार्य किया गया, कई मतदान केंद्र के बाहर इस तरह के पर्ची देखने को मिली। सोशल मीडिया मे कांग्रेस  प्रत्याशी के खिलाफ अफ़वाह एवं फर्जी संदेशों को प्रसारित करवाया गया। इस चुनाव में कार्यकर्ताओं को तोड़ने के लिए भी सारे हथकंडे अपनाए गए, विपक्षी प्रत्याशी को गुंडा एवं गिरोहों का साथ मिला जिस कारण कार्यकर्ता पूरी तरह से मैदान में डटे नहीं रह पाए और विपक्षी इस प्रकार धनबल की राजनीति से चुनाव जीतने में सफल हुए।


अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव को मेरे परिवार ने अपने खून पसीने से सीचा है ,बड़कागांव की सेवा में मेरा सर्वस्व न्योछावर था है और रहेगा । वोट के रूप में मिले आशीर्वाद के लिए जनता जनार्दन का धन्यवाद करती हूं, दोगुनी ऊर्जा से जनता के लिए संघर्ष जारी रहेगा और उपलब्ध रहूंगी।


पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि भले ही नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आए लेकिन 5 वर्षों में किए गए विकास कार्य को जनता भली-भांति जानती है, विगत दिनों हुए विधानसभा चुनाव परिणाम कंपनी का बराबर विरोध करने के चलते खुलकर विरोधी पार्टियों का सपोर्ट करने चलते हमारे विपरीत रही लेकिन हमारा पूरा परिवार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र वासियों के सेवा में पूर्व की भांति लगी रहेगी।

मौके पर मुख्य रूप से 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दीपक करमाली, पंचायत अध्यक्ष संजय महतो, श्याम भार्गव, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, जमाल सागीर, प्रभु राम, गौतम कुशवाहा, रोहित सिंह, संजय साव, पंकज कुमार, मोहम्मद शमीम, शमशेर आलम, मुबारक समेत पंचायत के अध्यक्ष कोर कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


 

Tags - Amba Prasad Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live