logo

चाईबासा के गोईलकेरा में 2 IED बरामद, 7 किलो का था विस्फोटक

a536.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

झारखंड के अति नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थानाक्षेत्र के लेमसाडीह के पास सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी बम बरामद किया है। इनमें से पहला 6 किलो का था जबकि दूसरा 1 किलो का। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान यह आईईडी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बम लगाया गया था। 

नक्सलियों के सफाए के लिए जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इलाके में नक्सलियों के सफाए के लिए अभियान जारी रहेगा। बता दें कि चाईबासा और लातेहार के ग्रामीण इलाकों में तकरीबन आधा दर्जन ग्रामीणों ने आईईडी बम की चपेट में आकर जान गंवाई है। सुरक्षाबल के जवान भी आईईडी की चपेट में आकर घायल हुए हैं। 

कोल्हान में सक्रिय हैं शीर्ष नक्सली कमांडर
एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिहिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया औ अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान इलाके में सक्रिय है। यह लोग किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसपी ने बताया कि इलाके में सीआरपीएफ के कई बटालियन नक्सलरोधी अभियान के लिए तैनात है।