द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के चुनावी मंचों से खुलेआम बांग्लादेशी घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की जा रही है। यदि कांग्रेस-झामुमो सत्ता में आई तो आदिवासी मूलवासी भाइयों बहनों का हक छीनकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिया जाएगा। आदिवासियों मूलवासियों की जमीनों पर घुसपैठियों को बसाया जाएगा। कांग्रेस-झामुमो के द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों से लुभावने वादे कर कौम विशेष का वोट गोलबंद कर चुनाव में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने चुनाव आयोग को मामले का संज्ञान लेकर उचिक कार्रवाई करे की मांग की। साथ ही, मतदाता बंधुओं से अपील कि की हमें जातियों में बांटकर सत्ता हथियाने का ख्वाब संजोने वाले कांग्रेस झामुमो को करारा जवाब देना होगा। हमारे पास अब भी समय है! आइए एकजुट होकर प्रथम चरण की भांति दूसरे चरण में भी कांग्रेस झामुमो का सूपड़ा साफ़ करें और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सुशासन का कमल खिलाएं।
झारखंड में कांग्रेस के चुनावी मंचों से खुलेआम बांग्लादेशी घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की जा रही है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 14, 2024
यदि कांग्रेस-झामुमो सत्ता में आई तो आदिवासी मूलवासी भाइयों बहनों का हक़ छीनकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिया जाएगा। आदिवासियों मूलवासियों की जमीनों… pic.twitter.com/kkBOvZFFa0