द फॉलोअप डेस्क
फूफा मंत्री जी दारू और पानी साथ लेकर चलिएः जयराम महतो
पेयजल, गृह कारा एवं उत्पाद विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान कटौती प्रस्ताव पेश करते हुए सीपी सिंह ने कई आरोप लगाए। अंत में चर्चा के बाद सरकार का जवाब देते हुए पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने भी कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सीपी बाबू पुलिस के पुरुषार्थ पर सवाल खड़ा करते हैं। दस दिन पहले पुलिस का पुरुषार्थ आप लोग नहीं देखे। लेकिन जब पुलिस पुरुषार्थ दिखाती है तो मीडिया में जाकर उसके पुरुषार्थ पर ही सवाल खड़ा करने लगते हैं। सहयोग नहीं तो चुप रह कर देखिए। 95 फीसदी जटिलतम मामलों का पुलिस उद्भेदन कर चुकी है। शेष पांच फीसदी जो भागे हुए हैं, उनकी भी कुंडली लिखी जा चुकी है। जल्द ही वे भी अंदर होंगे।
नवीन जायसवाल के सवाल पर योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि कौन कहां जाएगा, यह उनके अपराध की श्रेणी पर निर्भर करता है। इससे पूर्व मंत्री ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री का सवाल उठाया जाता है। अगर अवैध शराब की बिक्री होती तो राज्य सरकार वित्तीय वर्ष की समाप्ति से 20 दिन पूर्व उत्पाद विभाग के 2700 के राजस्व वसूली के विरुद्ध 2681 करोड़ का राजस्व नहीं प्राप्त कर लेती। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी माह तक 9322 मामले दर्ज किए गए। अवैध मदिरा के इस मामले में 2.13 करोड़ का दंड वसूला गया।
फूफा मंत्री जी दारू और पानी साथ लेकर चलिएः जयराम महतो
अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान विधायक जयराम महतो ने चुटीले अंदाज में मंत्री योगेंद्र प्रसाद पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि दारू के तय लक्ष्य, 2700 करोड़ को आप समय पूर्व प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन गर्मी के इस मौसम में पेयजल की भारी समस्या है। फूफा जी (योगेंद्र प्रसाद) दारू और पानी को साथ लेकर चलिए। उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने का आरोप लगाया। साथ ही ब्लैकलिस्टेड कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।