logo

19 को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता में पार्टी की अहम बैठक, ये सीनियर नेता होंगे शामिल

AJSU055.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में 19 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला महासचिव भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में विगत विधानसभा चुनाव, सांगठनिक विस्तार और भावी रणनीति के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी। बता दें कि इसके साथ ही कल 18 दिसंबर को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर सभी जिला मुख्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। 

Tags - AJSU Senior Leaders of Party Sudesh Mahto Political News Meeting Harmu