logo

भतीजे ने चाची की सबल से मारकर की हत्या, भागने के दौरान आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

ेपोन35.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में जमीन की घेराबंदी को लेकर गोतिया के बीच हुए विवाद में भतीजे ने चाची की हत्या कर दी। मृतका की पहचान बौद्ध भुइयां की पत्नी नागवंती देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी मनोज भुइयां और उसकी पत्नी शीला देवी घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल इनके दो नाबालिग बेटों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है। 



घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नागवंती देवी व आरोपियों के बीच जमीन की घेराबंदी विवाद हो रहा था। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। नागवंती की ओर से ढेला-पत्थर चलाकर मारने से आक्रोशित आरोपी मनोज भुइयां व उसकी पत्नी व बेटों ने पहले नागवंती की पिटाई की, फिर सबल से सिर पर वार कर दिया। इस घटना में नागवंती के सिर में सबल घुस जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 



इस संबंध में पूछे जाने पर रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने कहा की आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनके दो नाबालिग पुत्रो को भी हिरासत में लिया गया है. इन्हें निरुद्ध किया जायेगा.

Tags - Garhwa News Garhwa Latest News Garhwa News Garhwa Hindi News Garhwa Local News

Trending Now