logo

गिरिडीह में शादी के दूसरे ही दिन युवती ने लगाई फांसी, परिवार ने प्रेमी के बजाय किसी और से करा दिया था विवाह 

deathhhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह जिला के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के पछरियाडीह गांव में एक शादी समारोह तब मातम में बदल गया जब शादी के दूसरे दिन विवाहित लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार देर रात पछरियाडीह निवासी राधे पंडित की बड़ी पुत्री सोनम कुमारी की बारात तिलैया हीरोडीह के शर्माटांड़ चहल गांव से आयी हुई थी। धूमधाम से विवाह भी सम्पन्न हो गया। लड़की को बुधवार सुबह विदा भी धूमधाम से कर दिया गया। 

इसके बाद फिर से अहरोत-बहरोत रस्म पूरा करने बुधवार को लड़का-लड़की पछरियाडीह गांव आए हुए थे। खाना खाकर फिर से दोनों को विदा करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान मौका मिलते ही लड़की सोनम ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घरवालों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गयी। वहीं लोगों की माने तो उक्त युवती का पूर्व से किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, बावजूद घर वालों ने प्रेमी की बजाय किसी अन्य के साथ विवाह करा दिया। जिससे नाराज होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घोड़थम्बा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Giridih News Suicide Giridih Latest News