द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने बिजली की कीमतें बढ़ने पर झारखंड सरकार को निशाने में लिया है। उन्होंने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुफ़्त बिजली के सपने दिखाकर अब झटका देने का काम शुरू हो गया है। हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले कहा था कि बिजली मुफ्त देंगे लेकिन एक मई से बिजली की कीमतें बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा, ''हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले कहा था — "बिजली मुफ़्त देंगे..." अब 1 मई से कहा — "बिल ज़रा ध्यान से देखिएगा!"
आगे उन्होंने कहा झारखंड की जनता अब समझ गई है जो सरकार वोट के समय वोल्टेज हाई करती है, वो जीतते ही बिजली का झटका देना नहीं भूलती। "कथनी" और "करनी" में इतना फर्क कि अब मीटर भी कन्फ्यूज़ हो जाए! सवाल ये नहीं कि बिजली महंगी हुई है, सवाल ये है कि वादों की रोशनी इतनी जल्दी कैसे गुल हो।