logo

गिरिडीह में महिलाओं के नाम पर 50 लाख का लोन लेकर फरार हुआ पारा टीचर, ऐसे हुआ खुलासा 

तदोल2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत में 84 महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी का आरोप गांव के ही सहायक अध्यापक पवन सिंह पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है। महिलाओं ने बताया कि पवन सिंह ने आधार कार्ड और वोटर कार्ड अपडेट करने के नाम पर उनके दस्तावेज लिए थे। इसके बाद फिंगरप्रिंट लेकर कहा कि अपडेट की पुष्टि करनी है। लेकिन असल में उसने इन दस्तावेजों का इस्तेमाल माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन पास कराने के लिए किया फिर महिलाओं के नाम पर लिए गए लोन की रकम निकालकर फरार हो गया। 

जब फाइनेंस कंपनी के अधिकारी गांव पहुंचे और महिलाओं से लोन की रकम चुकाने को कहा, तब जाकर ठगी का पता चला। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कभी लोन के लिए आवेदन ही नहीं किया था। जबकि कंपनी का कहना है कि सभी महिलाओं के दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं और लोन उन्हीं के नाम पर दिया गया है, इसलिए उन्हें रकम चुकानी होगी। 

मिली जानकारी के अनुसार हर महिला के नाम पर 22,000 रुपये से लेकर एक लाख तक का लोन पास किया गया था। इस तरह कुल 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई है। भुक्तभोगी महिलाओं ने इस मामले की शिकायत बगोदर पुलिस से की है। पुलिस अवर निरीक्षक अंजन कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Giridih News Giridih Latest News Loan