logo

गिरिडीह में 4 साल की बच्ची की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने की फांसी की मांग 

SENTENCE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में 4 साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बच्ची की लाश उसके घर से थोड़ी दूरी पर अरहर के खेत में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

गांव में गुस्सा, फांसी की मांग
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गांव के लोगों में गुस्सा है। शनिवार को गांव की महिलाओं और पुरुषों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने थाना का घेराव किया और आरोपी को फांसी देने की मांग की। कुछ लोगों ने पुलिस से आरोपी को जनता के हवाले करने की भी अपील की।

बता दें कि गुरुवार को बच्ची की लाश मिलने के बाद उसके पिता ने गावां थाना में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एसपी डॉ. बिमल के निर्देश पर एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुटी थी। शुक्रवार रात तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी, जिससे शनिवार सुबह ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और वे सड़कों पर उतर आए। इसी बीच, पुलिस ने मृतका के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद महिलाओं ने थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस जांच जारी है, और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Giridih News