logo

झारखंड BJP की आम बजट पर परिचर्चा संपन्न, बाबूलाल मरांडी ने बताया ऐतिहासिक  

bjp41.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा आम बजट 2025-26 पर शनिवार को एक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट "ज्ञान" आधारित है, जो विशेष रूप से गरीब, अन्नदाता, युवा और महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम करेगा, जिससे विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार किया जा सकेगा। 

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि यह बजट मध्यम वर्ग को आत्मविश्वास और सुकून देने वाला है, क्योंकि इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है और करदाताओं को अप्रत्याशित लाभ दिया गया है। इसके अलावा, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज (श्री अन्न) के उत्पादन पर जोर देने से भारत की धरती की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी, जिससे मखाना उद्योग और फूड प्रोसेसिंग उद्योग में नई क्रांति आएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आईआईटी और मेडिकल सीटों में वृद्धि से युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे और लघु उद्योगों के विकास से रोजगार के साथ-साथ निर्यात में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड को बुनियादी सुविधाओं, बुद्ध सर्किट और MSME के विकास में बड़े लाभ होंगे, और राज्य सरकार को केंद्रीय बजट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सार्थक पहल करनी चाहिए। 

 

Tags - Discussion on Jharkhand BJP's general budget concluded Babulal Marandi called it historic union budget 2025 nirmala sitaraman hindi news