logo

कल दुमका में JMM का 46वां स्थापना दिवस समारोह, मुख्यमंत्री समेत ये दिग्गज नेता होंगे शामिल 

JMMDUMKA.jpg

द फॉलोअप डेस्क, दुमका 
झारखंड मुक्ति मोर्चा दुमका में कल 2 फरवरी को अपना 46वां स्थापना दिवस समारोह 'झारखंड दिवस' के रूप में मनाने जा रहा है। इस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दुमका उपायुक्त ए. दोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने शनिवार शाम को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मिली जानकरी के मुताबिक स्थापना दिवस समारोह में झामुमो के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, जिसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, दुमका से झामुमो सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन सहित झामुमो कोटे से कई मंत्री सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।

खास होगा इस वर्ष का स्थापना समारोह 
गौरतलब है कि बीते साल 2024 में जब झामुमो का स्थापना दिवस समारोह हुआ था, तब राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के कारण कार्यक्रम में हिंसा नहीं ले पाए थे। तब चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और स्थापना दिवस में शामिल हुए थे। लेकिन इस वर्ष चंपाई सोरेन, जो पहले मुख्य अतिथि थे, अब झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं, हेमंत सोरेन इस बार फिर से पार्टी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं तथा आगामी रणनीतियों से अवगत कराएंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांधी मैदान और पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जिसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे। पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी और अन्य इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री, सांसद और विधायक भी भाग लेंगे, और यह कार्यक्रम झामुमो के लिए महत्वपूर्ण अवसर के रूप में उभरेगा।

Tags - JMM's 46th foundation day celebration in Dumka tomorrow cm hemant soren kalpana murmu soren mla jmm mla mps and minister jharkhand news jmm news hindi news