द फॉलोअप डेस्क, रांची
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया। इस दौरान उन्होंने नई टैक्स रिजीम की घोषणा की, जिसके तहत 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसपर छात्र नेता वेदान्त कौस्ताव ने कहा कि आय कर से जुड़े पिछले एक दशक में किए गए सबसे बड़े सुधारों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट विशेष रूप से स्वास्थ्य, कृषि, और रोजगार सृजन पर केंद्रित रहा। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं की क़ीमतों को कम करने के लिए कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव किया गया है।
वेदांत ने कहा कि 6 जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर की 36 दवाओं को टैक्स-फ्री कर दिया गया। कृषि क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक मदद देने के लिए 30 हजार रुपये का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसे यूपीआई से जोड़ा जाएगा।
बिहार के लिए एक खास घोषणा की गई जिसमें मखाना बोर्ड के गठन की बात की गई। यह बोर्ड मखाना के उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक के क्षेत्र में सहायता प्रदान करेगा जिससे बिहार में रोजगार की नई संभावनाएं खुलेंगी क्योंकि राज्य में सबसे ज्यादा मखाना का उत्पादन होता है। इस बजट में केंद्र सरकार ने आर्थिक विकास, स्वास्थ्य सुरक्षा, और कृषि सुधार की दिशा में कई कदम उठाए हैं, जिन्हें आगामी समय में असरदार माना जा रहा है।