logo

रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बना चार युवकों ने की लूटपाट, 9 लाख के गहने और 50 हजार कैश ले उड़े

तददू4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-10 स्थित आदर्श पथ के वरदान कॉलोनी में रहने वाली बेल्डीह स्कूल की रिटायर्ड शिक्षिका को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मास्क पहने चार अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना रविवार की रात करीब 9 बजे के आसपास की है। जहां बाइक सवार चार अपराधियों ने शिक्षिका मैरी मिंज के घर में धावा बोला और हथियार के बल पर उन्हें और एक किरायेदार को बंधक बनाकर अलमीरा में रखे करीब 9 लाख के गहने और 50 हजार नगद लूटकर फरार हो गये। इस दौरान अपराधी करीब आधा घंटा तक पूरे घर को खंगालते रहे, जो गहना और कैश हाथ लगा, वे अपने साथ ले गये। घटना के बाद पीड़िता मैरी मिंज ने बताया कि उनके पति मृणाल कांति मिंज कुछ देर पहले ही घर से बाहर निकले थे।


शिक्षिका मैरी मिंज के अनुसार, वो अपने किरायेदार निरंजन आइंद के साथ बातचीत कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार युवक पहुंचे, सभी के पास हथियार था। हथियार के बल पर युवकों ने उन्हें और किरायेदार निरंजन को एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट भी की। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने छानबीन की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, जिसमें चारों युवकों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है। चारों युवक मास्क पहने हुए थे।