रांची:
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। झारखंड में स्थानीयता का मुद्दा चर्चा में है। छात्र स्थानीय नीति और नियोजन नीति की मांग को लेकर सड़क पर हैं। इस बीच सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने स्थानीय का मुद्दा उठाया। मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने इस दौरान सरकार से कई तीखे सवाल पूछे और चेतावनी भी दी।
स्थानीयता पर नीति स्पष्ट कीजिए
बिरंची नारायण ने कहा कि स्पीकर महोदय! राज्य में सबसे बड़ा सवाल स्थानीयता को लेकर है। स्थानीय कौन है, इस सवाल पर राज्य में आग लग सकती है। राज्य सरकार की चुप्पी ठीक नहीं है। बिरंची नारायण ने सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार से स्थानीयता के मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग की। कहा कि, जनता को दिग्भ्रमित नहीं करना चाहिये।
बीजेपी ने स्पष्ट की थी स्थानीयता
बिरंचि नारायण ने कहा कि स्पीकर महोदय! भाजपा की सरकार ने स्थानीयता स्पष्ट की थी.।1985 को कट ऑफ डेट तय किया गया था। मौजूदा सरकार ने उसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया है, जिससे राज्य में खराब माहौल पैदा हो गया है।