logo

4 हजार घूस लेते धराए वनरक्षी अमरेंद्र कुमार, इस वजह से मांग रहे थे रिश्वत

vanrak.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा में एसीबी ने वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है।  वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को कोडरमा थाना क्षेत्र के शिवम पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार किया गया है। उनको हजारीबाग एसीबी ने गिरफ्तार किया है। वह 4 हजार रुपये घूस लेते पकड़ाए हैं। आरोपी वनरक्षी को एसीबी की टीम अपने साथ ले गयी। एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कोडरमा वन प्रमंडल में तैनात अमरेंद्र कुमार यूकेलिप्टस पेड़ को चिराने के एवज में घूस मांग रहे थे। इस मामले में सूरज कुमार ने एसीबी से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि अर्जुन मोदी के रेयती भूमि पर लगे युकोलिप्टस के पेड़ खरीदा था। जिसे चिराने के लिये आरा मिल ले जाना होता है। इसके लिये वनरक्षी की परमिशन चाहिए थी। परमिशन देने के लिये वनरक्षी 5 हजार मांग रहे थे। इस बात की शिकायत पीड़ित ने एसीबी हजारीबाग से कर दी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N