logo

बाप रे! गेम खेलने से मना किया तो मां-बाप और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी

VIDEO.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है।  यहां एक कॉलेज स्टूडेंट ने ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर अपने माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात करीब 3 बजे जगतसिंहपुर थाना क्षेत्र के जयबाड़ा सेठी साही में हुई। 


एसपी भवानी शंकर उद्गाता ने बताया कि आरोपी छात्र ने अपने माता-पिता और बहन के सिर पर पत्थर या किसी कठोर वस्तु से वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि माता-पिता ने बेटे को ऑनलाइन गेम खेलने से मना किया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


जगतसिंहपुर थाने के SHO प्रभास साहू के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सूर्यकांत सेठी (21) अपने माता-पिता और बहन से इसलिए नाराज था, क्योंकि वे उसे मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने से रोकते थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रशांत सेठी उर्फ कालिया (65), उनकी पत्नी कनकलता (62) और बेटी रोजलिन (25) के रूप में हुई है।