logo

पलामू में दोस्तों ने पत्थर से कूचकर की युवक की हत्या

crime55.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 2 दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक की पहचान तालापाड़ा निवासी रविंद्र भुइंया के रूप में हुई है, जो ईंटको इलाके के एक ईंट भट्टा पर मजदूरी करता था। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रविंद्र के परिजनों ने चैनपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि सोमवार को चौनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला का वह शव रविंद्र भुइंया का ही है। उसकी हत्या ईंट और पत्थरों से कूचकर की गयी थी। 

थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि रविवार को रविंद्र अपने 2 दोस्तों के साथ घूमने निकला था। जांच में सामने आया है कि इन्हीं दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गए। दोनों आरोपी लातेहार के मनिका इलाके के रहने वाले हैं और रविंद्र के साथ ईंट भट्टा पर मजदूरी करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही रविंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। 

Tags - Jharkhand News Palamu News Palamu Latest News Palamu Hindi News Crime News