logo

गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमा रहा था छात्र, चालान घर पहुंचा तो खुल गई पोल

helmat.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
अगर आप अपने घर से कुछ बहाना बनाकर निकलते हैं और शहर में अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए। क्योंकि इन दिनों चौक चौराहों पर लगी ट्रैफिक पुलिस की सीसीटीवी कैमरे की आप पर नजर हैं। जो लोग भी बिना हेलमेट के सफर कर रहे हैं वह ट्रैफिक पुलिस की रडार पर हैं। आपकी गलती पर चालान सीधा आपके घर पहुंच जा रहा है, ऐसा ही एक मामला सामने आया बिहार की राजधानी पटना से। जहां सीसीटीवी ने छात्र की पोल खोल दी। दरअसल एक छात्र अपने पिता के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक को लेकर कोचिंग के लिए निकला। कोचिंग के बाद घर आया। इसी बीच छात्र के पिता को एक इ-चालान की रसीद मिली। चालान एक हजार का था। पहले तो पिता को लगा कि किसी और का चालान उनके घर आ गया है लेकिन जब ध्यान से देखा तो पाया कि तस्वीर में दिख रही वह बाइक उनकी ही है और लड़का उनका ही बेटा है। बड़ी बात तो यह है कि छात्र के पिता पटना में पदस्थापित कृषि विभाग के अधिकारी हैं, जिनके नाम पर चालान घर पहुंचा था।


पिता ने लगाई फटकार 
छात्र गंगा पथ पर बाइक चला रहा था और उसके पीछे बिना हेलमेट के एक लड़की बैठी हुई थी। फोटो देख कर कृषि अधिकारी चौंक गये। ट्रैफिक पुलिस ने पिछली सीट पर बैठी लड़की के पास हेलमेट नहीं होने के कारण एक हजार का चालान कृषि पदाधिकारी को इसलिए भेजा गया क्योंकि बाइक उनके ही नाम पर थी और उनका ही मोबाइल नंबर दर्ज था। इसके बाद पिता ने बेटे को डांट फटकार लगाई और उससे बाइक की चाबी भी ले ली। हालांकि बाद में काफी मान मनोबल के बाद पिता ने बेटे को बाइक की चाबी लौट आई और उसे केवल पढ़ाई में मन लगाने को कहा। इसलिए बाइक पर दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। यह सबसे पहले तो आपके सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहद अनिवार्य है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT