द फॉलोअप डेस्क
षष्ठम् झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम और पटमदा प्रखण्ड कृषि प्रधान क्षेत्र हैं, जहां के लोगों के आय का मुख्य स्रोत कृषि है। इन प्रखण्डों में सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि पर सही तरीके से खेती नहीं हो पाती, जिससे किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने कहा कि सुवर्णरखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत चांडिल डैम से U.G.P.L के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने से बड़े पैमाने पर खेती को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसलिए सिंचाई की व्यवस्था तत्काल लागू की जाए।