logo

मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम का निलंबन समाप्त, जल संसाधन विभाग ने जारी किया आदेश

VIRENDRA_RAM006.jpg

रांची 
राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को निलंबन मुक्त कर दिया है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास विभाग में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान 23 फरवरी 2023 को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सरकार ने 27 फरवरी 2023 को उन्हें निलंबित कर दिया था।


लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें न्यायालय से जमानत मिली और 21 नवंबर 2024 को वे जेल से रिहा हुए। इसके अगले ही दिन, 22 नवंबर 2024, उन्होंने जल संसाधन विभाग में योगदान दिया, क्योंकि उनका मूल कैडर यही विभाग है। योगदान के साथ ही उन्होंने सरकार से निलंबन समाप्त करने का अनुरोध किया था। सरकार ने पूरे मामले की समीक्षा के बाद उन्हें 22 नवंबर 2024 की तिथि से निलंबन मुक्त करने का निर्णय लिया है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest