रांचीः
रांची के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में खेला जायेगा। यानि यह मैच 6 अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया (team india) को इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia and South Africa) के खिलाफ दो टी-20 सीरीज खेलने हैं। तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला वनडे रांची में छह अक्टूबर, लखनऊ में नौ अक्टूबर और दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जायेगा।
देर रात हुई घोषणा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले के एक मैच की मेजबानी लखनऊ करेगा। सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 9 अक्टूबर को होगा। सीरीज का पहला वनडे रांची और तीसरा वनडे दिल्ली में होगा। गुरुवार देर रात को सीरीज की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने की।
इस दिन होंगे ये मैच
भारतीय टीम विश्व कप की अपनी तैयारियों का समापन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और टी-20 मैच से करेगी जो त्रिवेंद्रम में 28 सितंबर, गुवाहाटी में एक अक्टूबर और इंदौर में 3 अक्टूबर को होंगे। साथ ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के अंतिम मैच की मेजबानी करेगा जबकि टी-20 विश्व कप के लिए जाने वाली टीम आईसीसी प्रतियोगिता के लिये रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैच खेलेगी। पता चला है कि भारत मोहाली में 20 सितंबर, नागपुर में 23 सितंबर और हैदराबाद में 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।