logo

रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो, आसमान में दिखा जांबाज़ों का शौर्य

AIR2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांचीवासियों को आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर मिला, जब शहर में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित किया गया। यह शानदार आयोजन सुबह नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में हुआ, जहां भारतीय वायुसेना के जांबाज़ योद्धाओं ने आकाश में अद्भुत हवाई करतब दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। एयर शो के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे। उपायुक्त (डीसी) द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि आगंतुक किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ साथ न लाएं, ताकि पक्षियों को आकर्षित होने से रोका जा सके और एयर शो की गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। इस आयोजन ने न केवल रांची के नागरिकों को रोमांचित किया, बल्कि युवाओं में वायुसेना के प्रति प्रेरणा और गर्व की भावना भी जागृत की।