द फॉलोअप डेस्क
भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहा है, जो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक क्षण रहेगा। शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह- 08:30 तक सभी को अपना-अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है। बता दें कि इस एयर शो का कोई शुल्क या टिकट नहीं लिया जा रहा है। इसे सभी लोग मुफ्त में जाकर देख सकते हैं।