logo

राशि घोटाला मामले में अनुसंधानकर्ता ने सरयू राय से मांगा उनका मोबाइल, विधायक ने दिया ये जवाब  

saryu_rai3.jpg

रांची 
कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला के मामले में केस के अनुसंधानकर्ता ने विधायक सरयू राय से उनका मोबाइल सेट मांगा है। अनुसंधानकर्ता ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि घोटाले के समय मार्च/अप्रैल-2022 में उपयोग में लाये गए मोबाईल सेट को उपलब्ध करायें। बता दें कि इस मामले में विधायक राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की भूमिका की जांच की मांग की है। राय द्वारा की गई मांग के संबंध में झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोरंडा थाना कांड संख्या-105/2022 के अनुसंधान के संदर्भ में मोबाइल सेट उपलब्ध कराने को कहा गया है। 


राय ने दिया ये जवाब 
नोटिस के जवाब में विधायक सरयू राय ने अनुसंधानकर्ता से यह जानकारी मांगी है कि आप मेरे मोबाईल सेट से कौन सी जानकारी हासिल करना चाहते हैं। मेरे तत्कालीन मोबाईल सेट से इस कांड के अनुसंधान में आपको क्या मदद मिलेगी। राय ने कहा कि अनुसंधानकर्ता द्वारा उन्हें दी गई नोटिस अस्पष्ट है और अनुसंधानकर्ता को इसे स्पष्ट करना चाहिए।


 

Tags - Saryu Raiinvestigatormobile Jharkhand News