logo

इरफान अंसारी का भाजपा पर प्रहार, कहा - मुझे टारगेट किया जाता है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं

irfan005.jpg

गिरिडीह
गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम चित्रोंकूरा में मुस्लिम समाज द्वारा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नक़ीबे हिन्द हज़रत मौलाना तस्लीम रजा मदनी ने की। मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, और सभी ने मंत्री को देखने के लिए विशेष उत्सुकता दिखाई। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार की सीमा से भी बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे। लोगों ने मंत्री के साथ सेल्फी लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनसे मिलने के लिए लोगों ने लगभग चार घंटे तक इंतजार किया, बावजूद इसके भीड़ में कोई कमी नहीं आई।
अपने संबोधन में डॉ. अंसारी ने कहा, “इस समाज को कभी दबा-कुचला समझने की भूल न करें। मैं हर समाज के साथ खड़ा हूं और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। मैंने लगातार भाजपा की नीतियों का विरोध किया है, इसी कारण मुझे बार-बार टारगेट किया जाता है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। आप सभी अपने हक और अधिकार के लिए डटकर खड़े हों, मैं हमेशा आपके साथ हूं।”


उन्होंने आगे कहा, “राज्य के लोगों की दुआओं का ही असर है कि मैं स्वास्थ्य मंत्री बना हूं। जनता की अपेक्षाएं बढ़ी हैं, और मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है। किसी भी परेशानी में आप सीधे मुझसे संपर्क करें। अब इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर गावां प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी, जमुआ मुखिया अबूजार नोमानी, चाइना खान, खालिद, जिला परिषद प्रतिनिधि मनुवर हसन (बंटी), पप्पू खान, मुखिया नसीम राही, इलयास मजाहिरी, हज़रत तस्लीम रजा मदनी और तीसरी के पूर्व मुखिया मो. इब्राहिम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूरे जिले से लोगों की व्यापक भागीदारी रही। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी इसमें शिरकत की। आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest