द फॉलोअप डेस्कः
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक बड़ा और भावुक कदम उठाया है। उन्होंने अपने चार महीने का वेतन शहीदों के परिवारों को देने की घोषणा की है। डॉ. अंसारी ने कहा, "जब शब्द कम पड़ जाते हैं, तब इंसानियत बोलती है। शहीद परिवारों के दुख में साथ खड़ा रहना मेरा फर्ज है।" उन्होंने आगे कहा कि यह योगदान उनकी ओर से एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। सोशल मीडिया पर लोग डॉ. अंसारी की इस पहल को संवेदनशीलता और इंसानियत की मिसाल बता रहे हैं। उन्होंने कहा, "शहीदों का बलिदान अमूल्य है और देश को उनका सदैव ऋणी रहना चाहिए।"