logo

मंदिर से निकलते ही इरफान अंसारी ने पोछा तिलक, बाबूलाल ने शेयर किया वीडियो

irfu.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी ट्वीटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। ऐसा कोई भी मौका वह हाथ से जाने नहीं देते जिसमें सरकार के किसी भी अंग की किरकिरी करनी हो। बाबूलाल ने कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी पर निशाना साधा है और एक मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि "कुछ भोले हिंदुओं ने कांग्रेस विधायक को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया। एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायक ने सबके सामने ही तिलक अपने माथे से पोंछ डाला और कहा कि आप लोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे।" दरअसल वीडियो में इरफान अंसारी मंदिर से निकलते दिख रहे हैं, जिसमें वह अपने माथे पर लगाए गए टीका को गमछा से पोंछते दिख रहे हैं। 


इरफान ने दिया जवाब 
हालांकि, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर जवाब देने से इरफान भी पीछे नहीं हटे। उन्‍होंने कमेंट सेक्‍शन में एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि बाबूलाल जी राजनीति मेअपना स्तर इतना मत गिराइये की लोगआपको देखना पसंद ना करें।मेरे वीडियो को क्रॉप कर गलत संदेश देने का काम किया।लोग मुझे सम्मान देकर मंदिर निर्माण कराने का आग्रह किया।वहां काफी गर्मी थी और मैं अपना चेहरा पोछ रहा था। लेकिन वाह रे जालसाज. काली मां को बख्श दीजिए। इस पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है। किसी ने बाबूलाल मरांडी के पक्ष में बोला, तो किसी ने डॉ. अंसारी के 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT