logo

इरफान अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 24 जनवरी को होगी सुनवाई, जानिए क्या है मामला  

IRFAAN3.jpg

द फॉलोअप डेस्क        

राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 24 जनवरी को सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच कर रही है। बता दें कि इरफान अंसरी ने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दुमका सिविल कोर्ट में चार्ज फ्रेम करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट में यह फैसला जस्टिस अरुण कुमार राय की बेंच ने सुनाया था। 

जानकारी हो कि यह मामला 2018 का है। दुष्कर्म पीड़िता एक बच्ची की फोटो अस्पताल से वायरल होने पर इरफान अंसरी पर आरोप लगे थे। कहा गया कि यह फोटो उनके मोबाइल से वायरल हुआ था। इस मामले में जामताड़ा थाना में केस दर्ज हुआ था। दुमका एमपी-एमएलए कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही है। दुमका सिविल कोर्ट ने दिसंबर 2022 को इरफान अंसारी के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया था, जिसे मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Irfan Ansari Supreme Court