logo

अनुदेशक भर्ती परीक्षा में फार्म भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर आईटीआई छात्रों ने दिया धरना

WhatsApp_Image_2023-06-14_at_4_44_56_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड अनुदेशक भर्ती (Instructor Recruitment Exam) 2022-23 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग  को लेकर बुधवार को छात्रों ने धरना दिया। दरअसल अनुदेशक भर्ती 2022-23 में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 जुलाई रखी गई है। साथ ही इस परीक्षा में CITS (Craft Instructor Training Schemes) प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। धरना देने वाले छात्रों का CITS कोर्स 15 अगस्त 2023 को पूरा हो रहा है। जिस कारण छात्र परीक्षा में फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने या नियुक्ति में वास्तविक प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate) के माध्यम से आवेदन को लेकर अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।

13 वर्षों से नहीं हुई परीक्षा

छात्रों ने बताया की CITS 2022-23 के छात्र झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में पढ़ रहे हैं। झारखंड में अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया लगभग 13 सालों के बाद शुरू किया गया है। जिसमें अनुभव के साथ CITS कोर्स  (NCIC Certificate) को अनिर्वाय किया गया है। CITS कोर्स के लिए हमारे राज्य में मात्र एक ही संस्था है। जिसमें केवल एक व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया जाता है। क्योंकि, केन्द्र सरकार द्वारा (DGT) अनुदेशक भर्ती में CITS को अनिर्वाय किया गया है, जिस कारण छात्रों को दूसरे राज्यों में अवस्थित संस्थानों से यह कोर्स करना पड़ रहा है। बताया की उनका कोर्स 15 अगस्त 2023 को पूरा हो जाएगा। अगर तिथि बढ़ा दी जाती है तो वे भी इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे। अगर उन्हें इस परीक्षा में मौका नहीं दिया गया, तो उन्हें इसके लिये फिर 10 वर्ष इंतजार करना पड़ेगा। छात्रों ने कहा की हम में से कई छात्र ऐसे हैं जिनकी आयु सीमा समाप्त होने वाली है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 

https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N