द फॉलोअप डेस्क
जैक बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी। इसी बीच JAC मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जानकारी के अनुसार JCERT ने मॉडल पेपर तैयार कर इसे झारखंड एकेडमी कांउसिल को सौंप दिया है। मॉडल सेट पेपर दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा।
मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन जारी
जानकारी के अनुसार मॉडल पेपर बिल्कुल मुख्य परीक्षा के पैटर्न के तर्ज पर ही बनाया गया है। जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। बता दें कि 6 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी। एडमिट कार्ड 25 जनवरी से जारी किया जाएगा। स्कूल और कॉलेजों में प्रधानाध्यापक अथवा प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और इसे परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 2 दिसंबर से बगैर लेट फाइन के भरा जाएगा। वहीं लेट फाइन के साथ 3 दिसंबर से 9 दिसंबर से आप आवेदन कर सकते हैं।
पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा
जारी शेड्यूल के अनुसार 6 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा में पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। 26 फरवरी तक ये परीक्षाएं चलेंगी। जानकारी हो कि ये परीक्षा ओएमआर शीट और लिखित रूप में होगी। पहली पाली में 9.45 बजे से 11.20 मिनट तक ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, 11.25 से 1.05 बजे तक मैट्रिक के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे। इसी तरह दूसरी पाली में दो बजे से 3.35 बजे तक ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी, जबकि 3.40 बजे से 5.20 बजे तक इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N