logo

झारखंड में खस्ताहाल जल जीवन मिशन, सिर्फ 51% घरों तक पहुंचा नल कनेक्शन

nal_jaal.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन का झारखंड में खस्ताहाल है। अब तक केवल 51 प्रतिशत घरों में ही नल कनेक्शन पहुंच सका है। मतलब है कि अबतक 49 फीसदी ऐसे घर है जो इससे अछूते है। हैरानी की बात तो यह है कि यह स्थिति तब है, जब पहले ही लक्ष्य मार्च 2024 से बढ़ाकर अप्रैल 2026 किया जा चुका है। अगर इसी स्पीड से काम चला तो अप्रैल 2026 तक भी ग्रामीण घरों में कार्यात्मक नल कनेक्शन का लक्ष्य पूरा नहीं सकेगा। करीब 8 लाख ग्रामीण घर इससे वंचित ही रह पाएंगे।


9 फरवरी से 11 मार्च की अवधि में मात्र 90 हजार घरों तक एफएचटीसी की प्रगति 
गौरतलब है कि बीते दिनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में प्रमंडलवार एक माह में ग्रामीण घरों में कार्यात्मक नल कनेक्शन (एफएचटीसी) की समीक्षा की गई। यह बात सामने आयी कि 9 फरवरी से 11 मार्च की अवधि में मात्र 90,152 घरों तक एफएचटीसी की प्रगति हुई है। राज्य के पांचों प्रमंडलों के 32 डिवीजन में ग्रामीण घरों की कुल संख्या 62,15,128 लाख है। 11 मार्च 2024 तक 31,74,358 घरों (51.07) तक नल से कनेक्शन किया गया है। 9 फरवरी 2024 तक यह संख्या 30,84,206 घरों की थी। एक माह के आंकड़ों में केवल 90,152 घरों में बढ़ोतरी हुई। 


प्रमंडलवार आया सच सामने
विभाग की समीक्षा में यह बात भी सामने आयी कि गोड्डा, आदित्यपुर, चाईबासा, चास, तेनुघाट, झुमरी तिलैया, पाकुड़, दुमका-2, रामगढ़ एवं जामताड़ा डिवीजन में नल कनेक्शन की प्रगति काफी खराब है। पिछले एक माह में मेदिनीनगर डिवीजन में सबसे ज्यादा प्रगति आयी, लेकिन यहां करीब 1.90 लाख घर अभी भी इससे वंचित हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - RanchiJharkhand