logo

बजट सत्र : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने उठाई मांग- पबिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू की जाए पढ़ाई

irfan_ansari.jpg

रांची:

जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। वहीं इनके क्षेत्र की जनता इनके विकास कार्यों और व्यवहार के कारण भी मान-सम्मान देती है। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इसमें भी इरफान सवाल उठाने में पीछे नहीं हैं।

आज उन्होंने शून्यकाल में जामताड़ा के पबिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को शुरू करने की मांग उठाई। कहा कि वर्षों से यह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पबिया में चल रहा था लेकिन सरकारी अनदेखी के कारण बंद हो गया है। पूर्व में भी सरकार से आग्रह किया था कि भव्य भवन बनाकर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज शुरू किया जाए लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक कॉलेज शुरू नही हो पाया है। सरकार से मांग की है कि उक्त स्थल पर बड़ी बिल्डिंग बनाकर पढ़ाई शुरू कराई जाए।