द फॉलोअप डेस्क
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चाईबासा में फिर आईईडी विस्फोट हुआ। जिससे कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ। चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को एक आईईडी विस्फोट हुआ। जिससे कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जिसके बाद उसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया।
यह भी पढ़ें : चाईबासा : आज शाम 6 बजे तक लगा है 'नक्सली कर्फ्यू', हर तरफ बम बिछाने की बात से फैला रहे दहशत
10 दिन में चौथा आईईडी ब्लास्ट
सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर नक्सलियों ने जगह-जगह सीरिज में लैंड माइन लगा रखे हैं। बीते 11 जनवरी को छह जवान आईईडी की चपेट में आए थे। वहीं, 12 जनवरी को इसी इलाके में ब्लास्ट होने से तीन जवान घायल हुए थे। इसके अलावा 13 जनवरी को फिर से एक ब्लास्ट हुआ। हालांकि, तीसरे ब्लास्ट में राहत की बात रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, अब 10 दिनों में एक बार फिर 20 जनवरी को आईईडी ब्लास्ट होने से एक जवान घायल हुआ।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT