द फॉलोअप डेस्कः
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश कुमार बेहद करीबी रहे आरसीपी सिंह ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने बीजेपी में शामिल होते ही कहा कि नीतीश कुमार को सी(C) शब्द से बहुत प्यार है क्याोंकि सी से चेयर शुरू होता है। और वह आजकल कुर्सी के लिए कुछ भी कर रहे हैं। आगे उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उनको सोचना चाहिए कि देश कहां से कहां चला गया और बिहार कहां हैं। नीतीश कुमार को सब PM कहते हैं। मैंने भी उन्हें कहा कि आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे। पीएम मतलब पल्टीमार। उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है। बता दें कि आर.सी.पी. सिंह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि आरसीपी सिंह ने अगस्त 2022 में जेडीयू से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफा के बाद से ही यह कयासबाजी शुरू हो गई थी कि वह कभी ना कभी भाजपा में जरूर जाएंगे। जल्द ही 2024 का लोकसभा चुनाव है ऐसे में पार्टी के बड़े नेता का भाजपा में शामिल होना नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा देते वक्त कहा था कि जेडीयू में कुछ नहीं बचा है। वो अब डूबता हुआ जहाज है। बता दें कि जदयू ने आरसीपी सिंह को भाजपा का एजेंट बताया था। यह भी मालूम हो कि जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद सबसे बड़े नेता आरसीपी सिंह ही थे। आरसीपी सिंह को जेडीयू से राज्यसभा पहुंचने का मौका कई सालों से नहीं दिया था। इसलिए वह नाराज चल रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले 28 अप्रैल को जदयू के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने भी बीजेपी का दामन थामा था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT