द फॉलोअप डेस्कः
जेटेट सफल अभ्यर्थी आज राजभवन के समक्ष धरना देंगे। पारा शिक्षक, गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने बताया कि वर्ष 2013 व 2016 में टेट सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति वर्ष 2012 की नियमावली के तहत करने की मांग संघ कर रहा है। संघ 2012 की नियमावली के तहत जेटेट सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति की मांग कर रहा है।