logo

झारखंड सरकार ने की घोषणा, राज्य के कलाकारों का होगा बीमा; मिलेगी मासिक पेंशन

HEMANT_PHOTO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड सरकार अब राज्य के कलाकारों के लिए 5 लाख रुपये तक की बीमा योजना शुरू करने की तैयारी में है। ये योजना वकीलों की तर्ज पर होगी, जिसमें सरकार बीमा प्रीमियम का भुगतान खुद करेगी। इसके साथ ही 60 साल की उम्र पार कर चुके कलाकारों को मिलने वाली 4000 रुपये मासिक पेंशन योजना को भी सरल बनाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को इसका लाभ मिल सके।

इस संबंध में फैसला पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में विभागीय सचिव मनोज कुमार और पर्यटन निदेशक अंजली यादव समेत कई अधिकारी मौजूद थे। बैठक में यह बात सामने आई कि अब तक राज्य में सिर्फ एक कलाकार को पेंशन का लाभ मिला है। इसकी वजह है अनुशंसा प्रक्रिया में लापरवाही। इसे सुधारने के लिए अब एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा, जहां हर महीने की 1 से 30 तारीख तक कलाकार आवेदन कर सकेंगे। फिर राज्यस्तरीय कमेटी उस आवेदन की जांच कर जिले से रिपोर्ट मांगेगी। रिपोर्ट सही पाई गई तो कलाकार को पेंशन दी जाएगी। 
 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Artists Insurance Scheme Monthly Pension