logo

झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव रद्द, डाले गए थे 1409 वोट बैलेट में मिले 1509

BAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को रद्द कर दिया गया है। कल गुरुवार को चुनाव के दौरान भारी हंगामा और विरोध हुआ। इस वजह से चुनाव को रद्द करना पड़ा। चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग अफसर) वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह ने इसकी घोषणा की। इस दौरान झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पर्यवेक्षक एमके श्रीवास्तव और बालेश्वर सिंह भी मौजूद थे। पूरी घटना की रिपोर्ट स्टेट बार काउंसिल को भेजी जाएगी।

बैलेट बॉक्स खुलते ही विवाद, फिर हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के दौरान जब बैलेट बॉक्स खोला गया, तो वोटों की संख्या में गड़बड़ी सामने आई। बताया गया कि कुल 1409 वोट डाले गए थे, लेकिन बैलेट बॉक्स में 1509 वोट पाए गए। इस 100 वोट के अंतर को लेकर हंगामा शुरू हो गया। कुछ अधिवक्ताओं ने इसे बोगस वोट बताते हुए विरोध किया। रिटर्निंग अफसर ने विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से गड़बड़ी के सबूत देने को कहा, लेकिन कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया गया। हंगामा बढ़ता गया और अधिवक्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। बैलेट पेपर और कुर्सियां फेंकी गई। इसी दौरान लाइब्रेरी में बने एक केबिन का शीशा भी टूट गया।

पुलिस पहुंची, लेकिन हंगामा जारी
हंगामे की सूचना मिलने पर विधानसभा थाना की पुलिस और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे। जब पुलिसकर्मियों ने हंगामे का वीडियो बनाना शुरू किया, तो कुछ लोगों ने उनके मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। बता दें कि इस चुनाव में 7 पदाधिकारियों के लिए 37 और 9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि मतदान गुरुवार सुबह 10:30 बजे शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। सबसे पहले महाधिवक्ता राजीव रंजन ने वोट डाला। मतदान हाईकोर्ट परिसर के एसोसिएशन लाइब्रेरी में बनाए गए दो बूथों पर हुआ। 

मतदान के दौरान एडवोकेट एसोसिएशन या बार काउंसिल का प्रमाण पत्र अनिवार्य था। अधिवक्ताओं को वकील की ड्रेस में आकर वोट डालना था। बूथ के अंदर मोबाइल ले जाना मना था। शुरुआत में मतदान की गति धीमी थी, लेकिन समय समाप्त होने तक 1409 अधिवक्ताओं ने वोट डाल दिया। वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हुई, जिसमें गड़बड़ी सामने आई और फिर हंगामा हो गया।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News High Court Jharkhand High Court Advocate Association Elections