द फॉलोअप डेस्क
झारखंड उच्च न्यायालय ने झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस के तहत जिला जज के 15 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए विज्ञापन संख्या-01/2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। न्यायालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 15 अप्रैल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन की स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान 259 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए हैं। बता दें कि वर्ष 2022 में 22 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। फाइनल रिजल्ट के बाद 13 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसके आदेश के बाद बचे 9 पदों पर भी नियुक्ति हुई। अब वर्ष 2025 में 15 नए पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।